बंगलुरू,। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने नलिन कुमार कटीर को प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. ये जिम्मेदारी एक कार्यक्रम के तहत उन्हें दी गई है. अब तक प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी वो खुद ही संभाल रहे थे. अब उन्होंने ये जिम्मेदारी नलिन को दे दी है. इस वर्ष जुलाई के महीने में येदि ने चौथी बार राज्य के सीएम पद की शपथ ली थी. नलिन को अध्यक्ष बनाते हुए उन्होंने कहा कि वो काफी मेहनती है, इनके नेतृत्व संभालने से पार्टी मजबूत होगी.
इस पहले येदियुरप्पा ने 17 नए मंत्रियों को कई विभागों की जिम्मेदारी सौंपी थी. ये जिम्मेदारी देने से पहले सीएम ने मंत्रियों को थोड़े दिन पहले अपनी कैबिनट में शामिल किया था. नए सिरे से नए मुख्यमंत्री बनने पर उन्होंने इन जिम्मेदारियों का बंटवारा किया था.