नई दिल्ली । मिंडा कॉर्पोरेशन ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया की इंफैक इलेक्स के साथ प्रौद्योगिकी सहयोग समझौता किया है। यह समझौता वाहनों के लिए वाहनों के लिए एंटीना प्रणाली विनिर्मित करने के लिए है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी एंटीना का निर्यात भी करेगी। कंपनी ने कहा कि यह समझौता तेजी से बढ़ते स्वाचालित वाहन एंटीना बाजार में मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) को एक पूर्ण समाधान उपलब्ध कराने की दिशा में बढ़ाया गया कदम है।
मिंडा कॉर्पोरेशन का वाहन एंटीना विनिर्माण के लिए दक्षिण कोरिया की इंफैक इलेक्स के साथ समझौता
Byदैनिक स्पेस प्रहरी (SPN)
Aug 14, 2019