संवाददाता, स्पेस प्रहरी
मेरठ I लिसाड़ी गेट के शाहजहां कॉलोनी में मामूली से विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई इसी दौरान एक पक्ष ने तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया ।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाहजहां कॉलोनी के रहने वाले शमशाद पुत्र इसरार ने बताया बृहस्पतिवार को बेटा शादाब मोटरसाइकिल की दुकान पर बैठा था पड़ोस के मेडिकल स्टोर पर बैठे नदीम ने मामूली से विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगा इसका विरोध करने पर नदीम ने मारपीट शुरू कर दी इसके बाद दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गए जमकर हुई मारपीट चले लाठी-डंडे वही नदीम ने अपने चार अज्ञात बदमाशों को बुलाकर तमंचे की बट मारकर शादाब को घायल कर दिया शोर-शराबा होने पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई भीड़ को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में ले लिया इसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ दी तहरीर