मुंबई, बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों रणबीर कपूर से अपने रिलेशनशिप को लेकर खबरों में छाई हुईं हैं। फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में आलिया भट्ट की एक फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।आलिया भट्ट ने मंगलवार देर शाम इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत फोटो शेयर कर अपने फैंस को सरप्राइज किया है। इस तस्वीर में आलिया भट्ट के साथ मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट भी हैं। आलिया और उनकी बहन रेड कलर की एक ही शॉल में नजर आ रही हैं, वहीं उनकी मां जैकेट में दिख रही हैं। इस फोटो में तीनों को कैमरे के लिए पोज देते देखा जा सकता है। सोनी राजदान ने अपनी बेटी आलिया को अपनी बाहों में पकड़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर आलिया अक्सर अपने फॉलोअर्स के साथ दिलचस्प पोस्ट करती रहती हैं। ऊटी से फोटो को शेयर करते हुए बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने लिखा, ‘एक संपूर्ण प्यार।’ फोटो में तीनों के बीच खास बॉडिंग दिख रही है। इस फोटो को अभी तक 15 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। आलिया इन दिनों ऊटी में फिल्म ‘सड़क-2’ की शूटिंग के साथ अपनी फैमली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं।