rahul-gandhi-rain

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को अपने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक के मैसूर में भारी बारिश के बीच हजारों लोगों को संबोधित किया.

बता दे कांग्रेस नेता अपनी यात्रा के दौरान भाषण दे रहे थे। लेकिन उसी दौरान भारी भारिश होने लगी लेकिन राहुल गाँधी ने अपना भाषण नहीं रोका और लगातार बिना रुके बोलते रहे।

आपको इसे के साथ साथ बता दे की राहुल गाँधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बीजेपी पर लगातार हमलावर दिखाई दे रहे है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि गांधी जयंती की शाम मैसूर में मूसलाधार बारिश के बावजूद,
राहुल गांधी ने लोगों की भारी भीड़ को संबोधित किया.

यह साफ करता है कि भारत जोड़ो यात्रा को नफरत के खिलाफ भारत को एकजुट करने, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ बोलने से कोई ताकत नहीं रोक सकती है.

यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलेगी और किसी भी कीमत पर नहीं रुकेगी, जैसे आज यह बारिश भी हमें नहीं रोक पाई.

Read Also – – गुलाम नबी आज़ाद पहले आज़ाद  थे या अब गुलाम होंगे ?


उन्होंने कहा कि नदी जैसी यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी। गर्मी, तूफान, बारिश या ठंड से यह यात्रा नहीं रुकने वाली.


इस नदी में आपको नफरत या हिंसा नहीं दिखेगी, सिर्फ प्यार और भाईचारा नज़र आएगा. आप जानते हैं कि कर्नाटक में बीजेपी की सरकार क्या कर रही है!

बीजेपी और आपके मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, वे हर चीज में 40% कमीशन लेते हैं.


कांग्रेस नेता ने कहा कि कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी और सरकार द्वारा 40% कमीशन लेने की जानकारी दी, लेकिन प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं किया.


कर्नाटक में 13 हज़ार स्कूल एसोसिएशन ने कहा है कि उन्हें भी सरकार को 40% कमीशन देना पड़ रहा है, लेकिन इस बारे में न प्रधानमंत्री ने कार्रवाई की और न ही मुख्यमंत्री ने कुछ कहा.

FOLLOW US FOR ALL LATEST UPDATES — YOUTUBE

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *