Money profit

नई दिल्ली । वाहन कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी भारत फोर्ज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 28 प्रतिशत घटकर 171.92 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 238.74 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। शेयर बाजार को उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार, समीक्षावधि में कंपनी की कुल आय 3.31 प्रतिशत टूटकर 2,372.79 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की कुल आय 2,454.07 करोड़ रुपये थी। भारत फोर्ज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक बी. एन. कल्याणी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही काफी चुनौतीपूर्ण रही है। इसकी अहम वजह घरेलू बाजार में मांग नकारात्मक रहना है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *