spn news Colorado Governor Jared Polis

वाशिंगटन, 31 जुलाई । कोलोराडो के गवर्नर जारेड पोलिस ने मंगलवार को घोषणा की कि वह अमेरिका से भारत जाने वाले एक उच्चस्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। डेनवर में अमेरिका भारत व्यापार परिषद द्वारा आयोजित ‘कोलोराडो-इंडिया बिजनेस राउंडटेबल’ में पोलिस ने कहा कि व्यापार प्रतिनिधिमंडल मुंबई, बेंगलुरु और नयी दिल्ली की यात्रा करेगा। उन्होंने कहा कि कोलोराडो के प्रख्यात कॉरपोरेट अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल अक्षय ऊर्जा, स्वच्छ प्रौद्योगिकी और गतिशीलता जैसे क्षेत्रों में भागीदारी के माध्यम से भारत के साथ व्यापार के विस्तार पर ध्यान केंद्रित करेगा। अमेरिका में भारत के राजदूत हर्ष वर्धन श्रृंगला ने इस घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि सहकारी ऊर्जा सहयोग को समर्थन देने के लिए गुजरात और कोलोराडो के बीच अपनी तरह का पहला ऊर्जा संवाद सितंबर 2018 में हुआ था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *