नई दिल्ली । गत डब्ल्यूबीएल विश्व बिलियर्ड्स चैंपियन सौरव कोठारी बेंगलुरु में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय पुरुष बिलियर्ड्स रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी बने। कोठारी ने दोनों राष्ट्रीय चयन प्रतियोगिताएं जीती और 400 का अटूट ब्रेक भी बनाया जिससे वह देश के नए शीर्ष क्यू खिलाड़ी बने। कोठारी ने कर्नाटक के बी भास्कर के खिलाफ अपने अंतिम लीग मैच में यह उपलब्धि हासिल की। पहल चयन टूर्नामेंट 150 अप बेस्ट आफ फाइव प्रारूप में खेला गया जबकि दूसरा 400 अप प्रारूप में खेला गया। दोनों चयन टूर्नामेंट जीतने के बाद कोठारी अब म्यामां में सितंबर (छोटे प्रारूप) और मेलबर्न में नवंबर (लंबे प्रारूप) में होने वाली विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व देश के शीर्ष खिलाड़ी के रूप में करेंगे।