सिंगापुर, सिंगापुर पुलिस बल में भारतीय मूल के एक पूर्व कर्मचारी को नाबालिग लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने के मामले में दो साल जेल की सजा सुनायी गयी है। ‘स्ट्रेट्स टाइम्स’ के मुताबिक, पूर्व पुलिसकर्मी ए आर अरूण प्रशांत (25) ने पांच पीड़िताओं में से तीन का यौन उत्पीड़न किया जिनकी उम्र 12 से 15 साल के बीच थी। आरोपी ने अपने मोबाइल फोन से महिलाओं की अश्लील तस्वीरें ली थीं। सजा सुनाए जाने से पहले जिला जज केसलर सोह ने उससे कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि तुम्हें इसका अहसास होगा कि पांच लड़कियों को तुमने कितना नुकसान पहुंचाया।’’ सजा सुनाते समय तीन नाबालिग लड़कियों और कुछ अज्ञात महिलाओं के साथ इसी तरह के अपराध के लिए 21 अन्य आरोपों पर विचार किया गया।