Physio Farhart delhi

नयी दिल्ली । भारतीय टीम के फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ गये। भारतीय टीम के साथ फरहार्ट का कार्यकाल विश्व कप के खत्म होने के साथ ही समाप्त हो गया था। वह चार साल तक भारतीय टीम से जुड़े रहे। फरहार्ट इससे पहले आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियन्स के लिए काम कर चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स के साथ उन्होंने तीन साल का करार किया है। लेबनान मूल के आस्ट्रेलियाई फिजियोथेरेपिस्ट ने कहा, ‘‘आईपीएल में फिर से काम करने को लेकर उत्सुक हूं। दिल्ली कैपिटल्स ऐसी टीम है जिसने पिछले एक-दो वर्षों में सकारात्मक बदलाव किये है जिसका असर उनके नतीजों पर दिखता है। टीम 2019 सत्र में तीसरे स्थान पर रही थी।’’ दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धीरज मल्होत्रा ने कहा, ‘‘पैट्रिक का टीम के साथ जुड़ना हमारे लिए सम्मान की बात है। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट में शामिल हैं। उनकी मौजूदगी से खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा।’’

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *