सुभाष शर्मा को जिला उपाध्यक्ष तथा अनीस कुरैशी को ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी
संवाददाता, स्पेस प्रहरी
बिनौली |बरनावा गांव में सोमवार को भाकियू (अराजनैतिक) कार्यकर्ताओं की बैठक में गन्ना भुगतान, आवारा पशुओं की समस्या और हिंडन नदी के प्रदूषण सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
सुभाष शर्मा के आवास पर हुई बैठक में संगठन जिलाध्यक्ष चौ नरेशपाल सिंह ने कहा कि ,प्रदेश सरकार के तमाम प्रयास व दावों के बाद भी निजी चीनी मिलें, किसानों का करोड़ों रुपये का गन्ना भुगतान दबाए बैठी हैं, जिससे किसानों को तमाम आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि, बेसहारा गौवंश व आवारा पशु किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं, लेकिन सरकार किसानों के लिए कुछ नहींं कर रही हैं। बैठक में हिडन नदी में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताई गई।
इस दौरान किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान नहींं होने पर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरु करने की भी चेतावनी दी गई। बैठक में सुभाष शर्मा को जिला उपाध्यक्ष व अनीश कुरेशी को संगठन में बिनौली ब्लाक अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। ओमपाल सिंह के संचालन में हुई बैठक में ईश्वर सिंह, धर्मवीर सिरसली, बादल त्यागी, इकराम कुरेशी, सतपाल त्यागी, राजेंद्र त्यागी, बालकिशोर, विकास, हनीफ, रमजानी, मंजूर आदि मौजूद रहे |