बागपत। नगर के मेरठ रोड स्थित वात्सायन पैलेस में जीएसटी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत भट्टा व्यापारियों को शासन द्वारा 1 अप्रैल 2022 से निर्माताओं के संबंध में लागू किए गए नए प्रावधानों की जानकारी देने हेतू एक बैठक का आयोजन किया गया , जिसमें नवीन प्रावधानों के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में जनपद के लगभग 100 से 150 भट्टा व्यापारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक के दौरान जीएसटी के नए प्रावधानों के कारण आ रही समस्त समस्याओं एवं भ्रांतियों का निराकरण किया गया।
इस दौरान विभाग की ओर से नीरज सेंगर डिप्टी कमिश्नर राज्य कर बागपत, नितिन सिंह असिस्टेंट कमिश्नर राज्य कर बागपत, विकास पंवार असिस्टेंट कमिश्नर राज्य कर बडौत खंड प्रथम बडौत, पुनीत शर्मा राज्य कर अधिकारी बडौत तथा व्यापारियों की ओर से विक्रम राणा, विनोद गोयल, नीरज नैन, दीपक यादव, ओमवीर सिंह, आनंदपाल राणा एवं राजेंद्र सिंह मौजूद थे।
