खुर्जा(बुलंदशहर): दिगंबर जैन समाज के 24वंे तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म कल्याणक बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया। लाकडाउन की वजह से इस समय मंदिरों में ताले लगे हुए हैं। मंदिर में ताले लगे होने के कारण अपने ही घर पर रंगोली बनाकर महावीर भगवान के जयकारे लगाते हुए थाली घंटी आदि बजाकर महावीर भगवान की जन्म कल्याण की खुशियों का इजहार किया। नगर दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष गोपाल जैन ने बताया कि महावीर जयंती के उपलक्ष में 1000 लोगों को खाना भी वितरण किया गया। मोहल्ला पीरजादान में जैन समुदाय के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महावीर भगवान का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया। इस दौरान जैन समाज के काफी लोग मौजूद रहे।
