British Prime Minister boris johnson

मैनचेस्टर, 27 जुलाई । ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शनिवार को कहा कि ब्रेग्जिट एक ‘‘बड़ा आर्थिक अवसर’’ था, लेकिन उनकी पूर्ववर्ती प्रधानमंत्री टेरेसा मे के कार्यकाल में इसे इस तरह लिया गया जैसे कोई दुर्दिन आने वाले हों। जॉनसन ने मैनचेस्टर में एक संबोधन में ब्रेग्जिट के बाद अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए व्यापार समझौतों में मजबूती लाने और मुक्त बंदरगाह स्थापित करने का वादा किया। उन्होंने कहा, ‘‘लोगों ने जब यूरोपीय संघ छोड़ने के लिए मतदान किया, तो केवल ब्रसेल्स के खिलाफ नहीं, बल्कि वे लंदन के खिलाफ भी मतदान कर रहे थे।’’ जॉनसन ने स्थानीय समुदायों को और अधिक शक्तियां देने तथा ब्रॉडबैंड और परिवहन अवसंरचना में मजबूती लाने का भी वादा किया। उनका भाषण घरेलू मुद्दों पर केंद्रित रहा। उन्होंने कहा कि नियंत्रण वापस लेने का मतलब सिर्फ वेस्टमिंस्टर के यूरोपीय संघ से पुन: संप्रभुता हासिल करना नहीं, बल्कि इसका मतलब है कि ‘‘हमारे शहर, काउंटी और नगर अधिक स्वशासित हो रहे हैं।’’ जॉनसन ने कहा, ‘‘यूरोपीय संघ को छोड़ना उन चीजों को करने के लिए एक बड़ा अवसर है जिन्हें करने की हमें दशकों से अनुमति नहीं मिली है।’’

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *