*मौके पर पहुंचे एसडीएम वीके गुप्ता चोटिल महिला से जानकारी लेते हुए*

अनूपशहर में भारी बारिश के चलते दीवार गिरने से महिला गंभीर रूप से घायल

Breaking by अनुराग अग्रवाल, संवाददाता दैनिक स्पेस प्रहरी, बुलंदशहर, Dated : 09/10/2022
अनूपशहर। कई दिनों से लगातार चल रही वर्षा के कारण मोहल्ला मदार गेट में दीवार के गिरने से एक महिला के दबने पर महिला को गंभीर चोट आयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला मदार गेट गढ़ी निवासी दुर्गेश शर्मा पुत्र स्व0 मनवीर शर्मा की दीवार कई दिनों से चल रही वर्षा के कारण रविवार को सुबह लगभग 8 बजे गिर गई जिसके कारण पुष्पा देवी पत्नी पप्पू 48 वर्ष मदार गेट गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी वीके गुप्ता एसआई विपिन आर्य एसआई अनिल कुमार लेखपाल अशोक सैनी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल महिला पुष्पा देवी को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा कर इलाज प्रारंभ कराया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *