मुंबई, 02 अगस्त । एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने गुरुवार को फिल्म ‘बोले चूड़ियां’ की शूटिंग शुरू कर दी है। अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में छाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के साथ इस फिल्म में आँखें चार करते नजर आएंगे। रोमांटिक ड्रामा ‘बोले चूड़ियां’ नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शमास नवाब सिद्दीकी की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म है, जबकि राजेश भाटिया और किरण भाटिया इसे प्रोड्यूस कर रहें हैं। फिल्म में राजपाल यादव भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को लेकर ट्वीट कर ये जानकारी दी है।
मुहूर्त शॉट के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी बेहद कूल लुक में बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं। उन्होंने ऑरेंज कलर की टी-शर्ट के साथ चेक शर्ट पहनी थी। इस दौरान फिल्म के प्रोड्यूसर राजेश भाटिया क्लैप बोर्ड थामे नजर आए। फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज़ हो सकती है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस फिल्म के एक गाने के लिए रैप करते भी नजर आएंगे।