बेलफास्ट, 31 जुलाई । ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुधवार को उत्तरी आयरलैंड के नेताओं से मुलाकात की और ब्रेक्जिट के मुद्दे पर विचार विमर्श किया। जॉनसन बेलफास्ट में मंगलवार रात पहुंचे थे। रिपब्लिकन पार्टी के नेता सिन्न लोउ मैक्डोनल्ड ने बीबीसी रेडियो को बताया कि ब्रेक्जिट ने समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए बुद्धिमत्ता और हमारे द्वीप के विभाजन के बने रहने को लेकर आधारभूत प्रश्न खड़े किये हैं। जॉनसन यहां के मुख्य दलों से बातचीत करेंगे और जनवरी 2017 में खत्म हुये समझौते को लेकर विचार विमर्श करेंगे। इसमें इस समझौते के शक्ति बंटवारे की वापसी को लेकर चर्चा होगी। जॉनसन ने स्काई टेलीविजन से साक्षात्कार में कहा कि उनका खास ध्यान वह सब कुछ करने पर रहेगा जो वह सब कर सकते हैं।