boney-kapoor

मुंबई,। ‘श्रीदेवी बंगलो’ जिससे प्रिया प्रकाश वॉरियर बॉलिवुड डेब्यू करने जा रही है, अपने शुरुआती समय से ही कॉन्ट्रोवर्सी में है। इस फिल्म का ऑफिशल ट्रेलर जनवरी में लॉन्च किया गया, जिसके एक सीन में प्रिया बाथटब में बेसुध पड़ी नजर आ रही हैं ठीक वैसे ही जैसे श्रीदेवी की मौत हुई थी। दरअसल श्रीदेवी के निधन के बाद आई इस फिल्म और इसके लीड किरदार के नाम को लेकर कहा जाने लगा कि यह केवल संयोग नहीं हो सकता, बल्कि मेकर्स दिवंगत ऐक्ट्रेस की पॉप्युलैरिटी को सिर्फ भुनाना चाहते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीदेवी के पति बोनी कपूर इस मामले में मेकर्स को लीगल नोटिस तो पहले ही भेज चुके हैं और अब वह उनके खिलाफ सख्त ऐक्शन लेने के मूड में हैं।सूत्र के हवाले से इस रिपोर्ट में कहा गया है, ‘वह उन सबसे चिढ़े हुए हैं, जो भी इस प्रॉजेक्ट से जुड़े हैं। जब बोनी ने इस फिल्म का टाइटल सुना और फिल्म का फर्स्ट लुक देखा तो उसके तुरंत बाद उन्होंने प्रड्यूसर को लीगल नोटिस भेजा, लेकिन उन्होंने अब तक इस नोटिस को इग्नोर किया है। अब बोनी फिल्म के टाइटल में श्रीदेवी के नाम के इस्तेमाल के खिलाफ सख्त लीगल ऐक्शन लेने की तैयारी में हैं। वे जो चाहें वह बना सकते हैं क्योंकि यह स्वतंत्र दुनिया है, लेकिन वे इस नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकते।’

बोनी कपूर से नोटिस मिलने की बात पर फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत माम्बुली ने अपना बचाव करते हुए कहा, ‘हमें पिछले वीक मिस्टर बोनी कपूर से लीगल नोटिस मिला है और हम इसका सामना करेंगे। मेरी फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। मैंने इनसे (बोनी) कहा कि श्रीदेवी एक कॉमन नाम है और मेरी फिल्म की किरदार भी ऐक्ट्रेस है। हम इस लीगल नोटिस को फेस करेंगे।’

जब प्रिया से इस मामले में बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह केवल अपना रोल प्ले कर रही हैं और इस कॉन्ट्रोवर्सी से डायरेक्टर और प्रड्यूसर निपटेंगे। उन्होंने कहा, ‘यह वास्तव में डायरेक्टर और प्रड्यूसर की चिंता है, क्योंकि मैं केवल एक किरदार की भूमिका निभा रही हूं जो उन्होंने मुझे दिया है। इरादतन किसी की पर्सनल फीलिंग्स को नुकसान पहुंचाने का हमारा कोई अजेंडा नहीं।’

‘श्रीदेवी बंगलो’ से बॉलिवुड डेब्यू करने जा रहीं प्रिया प्रकाश तब चर्चा में आई थीं जब पिछले साल वैलंटाइंस डे आंखों से शरारतें करने वाला उनका विडियो जमकर वायरल हुआ था और रातों रात वह स्टार बन गईं। फिल्म में प्रिया के अलावा अभिनेता प्रियांशु चटर्जी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *