मुंबई,। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ रोजाना दमदार प्रदर्शन करते हुए नई ऊंचाइयां छू रही है.रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ ने बीते बुधवार 6.50 से करीब 6.75 करोड़ रुपये की कमाई की है. ऐसे में ‘मिशन मंगल’ ने कुल 119 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म के बीते दिन की कमाई देखकर कहा जा सकता है कि इसकी रफ्तार थोड़ी कम जरूर हुई है, लेकिन यह पहला हफ्ता पूरा होने से पहले 125 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.
15 अगस्त के दिन के रिलीज हुई फिल्म ‘मिशन मंगल’ ने पहले दिन 29 करोड़, दूसरे दिन 17.28 करोड़, तीसरे दिन 23.58 करोड़, चौथे दिन 27.54 करोड़, पांचवें दिन 8.75 करोड़ और छठे दिन 7.75 करोड़ रुपये की कमाई की है. कमाई से इतर फिल्म ने समीक्षकों और फैंस का भी खूब दिल जीता है. कंटेंट हो या कलाकारों की भूमिका, मिशन मंगल हर मामले पर खरी उतरी है.