नई दिल्ली, 23 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ‘‘बेहद खास दोस्त’’ मंगलवार को संसद भवन कार्यालय में उनसे मिलने आया। मोदी ने एक बच्चे को हाथ में थामे हुए दो तस्वीरें पोस्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘‘आज एक बहुत खास दोस्त मुझसे मिलने संसद आया।’’अधिकारियों ने बताया कि बच्चे के अभिभावक उस समूह का हिस्सा थे, जो प्रधानमंत्री से संसद भवन के उनके कार्यालय में मिलने आया था। एक तस्वीर में मोदी बच्चे को गोद में लिए हुए थे और बच्चा टेबल पर रखे चॉकलेट की तरफ हाथ बढ़ा रहा था। दूसरी तस्वीर में मोदी बच्चे को थामे हुए नजर आए और वह छोटी थाली से खेल रहा था। इंस्टाग्राम पर मोदी के 2.53 करोड़ फॉलोअर हैं, लेकिन वह किसी को फॉलो नहीं करते हैं।