ब्रसेल्स । बेल्जियम के चिड़ियाघर में शुक्रवार को दो प्यारे -प्यारे से पांडा का जन्म हुआ। विश्व वन्यजीव कोष ने बताया कि पेयरी डाजा चिड़ियाघर में तीन साल पहले एक नर पांडा का जन्म हुआ था। इन दो पांडा में से एक मादा और एक नर है। दुनिया में 2,000 से भी कम संख्या में बचे पांडे की प्रजाति के लिए यह नई उम्मीद की किरण है। मादा हाउ हाउ को बुधवार शाम प्रसव पीड़ा हुई और बृहस्पतिवार दोपहर में 160 ग्राम के नर पांडा को जन्म दिया और उसके बाद बेल्जियम और चीनी विशेषज्ञों की निगरानी में दो घंटे बाद 150 ग्राम के मादा पांडा को जन्म दिया। चिड़ियाघर के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ जुड़़वा शावकों का जन्म इस दुर्लभ प्रजाति के लिए बेहतरीन खबर है।’’