नई दिल्ली । नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत गुजरात के आनंद में जमीन से ऊपर एक स्टेशन तथा रख-रखाव डिपो बनाने के लिये बोलियां मंगायी है। एनएचएसआरसीएल ही मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल परियोजना को तैयार कर रही है। नई निविदा के साथ अब पूरी परियोजना के करीब 69 प्रतिशत हिस्से के लिये बोलियां मंगायी जा चुकी हैं परियोजना के 2023 में शुरू होने का अनुमान है। यह एनएचएसआरसीएल की इस साल की तीसरी निविदा है। बोली लगाने के लिये चार महीने का समय तथा कार्य संपन्न करने के लिये 1,370 दिनों का समय दिया गया है।
बुलेट ट्रेन परियोजना : गुजरात के आनंद में स्टेशन बनाने के लिये निविदा जारी
Byदैनिक स्पेस प्रहरी (SPN)
Aug 3, 2019