औगाडोउगोउ, 27 जुलाई । बुर्कीना फासो के उत्तरी इलाके के एक गांव में कुछ सशस्त्र लोगों ने 14 लोगों की हत्या कर दी और लूटमार करने के बाद दुकानों एवं मोटरसाइकिलों में आग लगा दी। स्थानीय और सुरक्षा बलों ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक सुरक्षा सूत्र ने कहा कि जिहादी कहे जा रहे इन लोगों ने यह हमला गुरूवार और शुक्रवार बीच रात में किया। ये लोग संख्या में करीब 20 थे और उन्होंने गांव दिबोल्यू में हमला करके 14 लोगों की हत्या कर दी। एक स्थानीय नागरिक ने बताया कि आतंकवादियों ने दुकानों और मोपेड को आग के हवाले कर दिया। समूचे बाजार में लूटमार की गई।