BS-6

नई दिल्ली । इंडिया यामाहा मोटर (आईवाईएम) ने कहा कि बीएस-6 उत्सर्जन नियमों का अनुपालन करने से स्थानीय स्तर पर विनिर्मित दोपहिया वाहनों के दाम 10 से 15 प्रतिशत बढ़ सकते हैं। कंपनी के मंगलवार को कहा कि वह चरणबद्ध तरह से बीएस-6 मानकों के अनुरूप मोटरसाइकिलों और स्कूटरों में बदलाव करेगी। मोटरसाइकिल के लिए यह प्रक्रिया नवबंर 2019 और स्क्टूर के लिए जनवरी 2020 से शुरू होगी। यामाहा मोटर ने बयान में कहा, ” यामाहा की टीम कंपनी की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए काम कर रही है। संभावना है कि यामाहा की बीएस-6 वाली मोटरसाइकिल और स्कूटर बाजार में अप्रैल 2020 से पहले आ जाएंगे। ” कंपनी ने कहा कि ” उत्पादन लागत में वृद्धि होने से दोपहिया वाहनों की कीमतें में 10 से 15 प्रतिशत के बीच वृद्धि होने की उम्मीद है। “

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *