नई दिल्ली, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को अमृतसर जिले के
अंतर्गत गांव भरोपाल के पास पड़ने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से चार पैकेट बरामद किये।
पैकेट की तलाशी लेने पर उसमें से कारतूस व मादक पदार्थ बरामद हुआ। फिलहाल बीएसएफ के
जवान इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं।
दिल्ली बीएसएफ मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह अमृतसर जिले के अंतर्गत
भरोपाल गांव स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ के जवानों ने कुछ फेंकने की संदिग्ध
आवाज सुनी। जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने क्षेत्र की गहन तलाशी शुरू की। इस बीच जवानों
को सीमा की बाड़ के किनारे खेत में पीले चिपकने वाली टेप से लिपटे चार पैकेट बरामद हुए। इनमें
से एक पैकेट में 50 राउंड 9 एमएम की गोली थी। जबकि दूसरे पैकेट में मादक पदार्थ था, जिसका
वजन 2.060 किलोग्राम है।