स्पेस प्रहरी/बुलन्दशहर: ऊँचा गांव कस्बे में किसानों के बिलों के समाधान के लिए ओटीएस योजना के तहत बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा लगाए गए शिविर में लक्ष्य के अनुसार वसूली और पंजीकरण नहीं हो पाए। आपको बता दें कि सरकार ने 1 मार्च तक बिजली के बिलों के सरचार्ज में शत प्रतिशत छूट देकर किस्त योजना की तिथि को बढ़ा दिया था। जिसमें उपभोक्ताओं को ट्यूबवेल और घरेलू कनेक्शन पर लाभ मिल सके। बिजली विभाग गांव-गांव में शिविर लगाकर ओटीएस काट रहा है। क्षेत्र के किसानों को इस योजना का लाभ देने और खराब बिलों को मौके पर ही समाधान करने के लिए रॉयल फार्म हाउस में शिविर लगाया गया। जिसमें बीस उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराया और डेढ़ लाख रुपये की वसूली की गई। जेई बिजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि शीघ्र ही दोबारा शिविर लगाकर लोगों को सरकार की योजना का लाभ दिया जाएगा। शिविर में अधिशासी अभियंता सुनील कुमार, एसडीओ आदेश कुमार वशिष्ठ सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।
