बिजनौर, यूपी के बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के जलीलपुर इलाके में
पुलिस और कार सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने मुठभेड़ में चार बदमाशों को
गिरफ्तार किया। दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से
3 तमंचा 315 बोर, 4 खोखा कारतूस व 5 जिंदा कारतूस, एक चाकू, लूट की रकम 1 लाख 55
हजार रुपए, दो मोबाइल फोन और घटना मे इस्तेमाल वैगनआर कार बरामद की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिजनौर (देहात) ने बताया कि शुक्रवार को चांदपुर इलाके में एक मिनी
बैंक संचालक से रकम लूट का मामला सामने आया था। इसके बाद शुक्रवार की रात में करीब 2 बजे
जलीलपुर चौक पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान कार से आ रहे चारों बदमाशों को रुकने का
इशारा किया गया, लेकिन वह नहीं रुके और उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया। इसके बाद पुलिस
की जवाबी कार्रवाई में नवीन कुमार सैनी और भूपेंद्र उर्फ बीनू सैनी घायल हो गए, जबकि राजीव
कश्यप और जीशान को पकड़ लिया गया। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली लगने से पुलिस दो
जवान केशव और सुरेंद्र चौहान भी घायल हो गए। सभी जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
एसपी ने कहा कि मुठभेड़ के बाद चारो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।और थाना चांदपुर जिला
बिजनौर के रहने वाले हैं। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार बदमाशों का इसके पहले का अपराधिक
इतिहास की जानकारी की जा रही है।
