मुंबई । भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ को रिलीज़ हुए बॉक्स ऑफिस पर दो साल हो गये हैं. फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई, लेकिन अब इस फिल्म के प्रशंसको में एक नया नाम जुड़ गया हैं. अमेरिकी फिल्ममेकर स्कॉट डेरिकसन भी अब इस फिल्म के फैंस की लिस्ट में शामिल हो गये हैं. स्कॉट ने फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ को डॉयरेक्ट किया है.
स्कॉट ने हाल ही में ट्विटर पर बाहुबली फिल्म के एक सीन का एक वीडियो भी शेयर किया है.जिसमे बाहुबली में मुख्य भूमिका का किरदार निभा रहे प्रभास नारियल के पेड़ पर खड़े होकर विरोधियो पर वार कर रहे हैं. डेरिकसन ने इस वीडियो को अपने ऑफिशयल ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘ध्यान से देख रहा हूं, भारत के बाहुबली 2 को. ‘बाहुबली ने जहां करोड़ों दर्शको के दिल को जीता, वहीं बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड भी तोड़ दिए थे.