विभिन्न स्पर्धाओं में गोल्ड, सिल्वर व ब्रोंज मैडलों पर किया कब्जाकालेज पहुंचने पर ढोल नगाड़ों के साथ किया गया स्वागत
स्पेस प्रहरी संवाददाता शामली। 55वीं यूपी स्टेट एनुअल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शामली बालिका खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न स्पर्धाआंे में गोल्ड, सिल्वर व ब्रोंज मैडल जीतकर अपना परचम लहरा दिया। बुधवार को भी खिलाडियों का ढोल नगाडों के साथ जोरदार स्वागत किया गया।जानकारी के अनुसार लपराना स्थित होली चाइल्ड इंटर कालेज के एथलेटिक्स सचिव जबरसिंह खैवाल ने बताया कि 15,16 व 17 मई को कानपुर व गाजियाबाद में 55वीं यूपी स्टेट एनुअल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें गांव बाढी माजरा निवासी दीपा तोमर ने हर्डल 110 मीटर व हर्डल 400 मीटर में गोल्ड मैडल पर कब्जा किया, इसके अलावा लपराना की अंजुम चौधरी ने ऊंची कूद में गोल्ड मैडल, एलम की नेहा पंवार ने 1500 मीटर दौड में सिल्वर मैडल व पावटी की नियम चौहान ने 100 मीटर में ब्रांज मैडल जीतकर न केवल कालेज बल्कि जिले का नाम भी रोशन किया। बुधवार को सभी बालिका खिलाडियों का कालेज पहुंचने पर ढोल नगाडों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। कालेज के प्रधानाचार्य कुलदीप तोमर ने विजेता बालिकाओं को बधाई देते हुए बताया कि गुजरात में 2 जून को नेशनल चैम्पियनशिप में उक्त खिलाडी प्रतिभाग करेंगी। खिलाडियों को विद्यालय कोआर्डिनेटर अमृता तोमर व सचिव जबरसिंह खैवाल ने भी बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर मा. सुधीर पंवार, शनि, अभिषेक, उपेन्द्र, प्रिंस, श्रीपाल, अनुज, दीपमाला, मानसी, प्रिया, श्रुति, आरती, डोली आदि भी मौजूद रहे।