बाराबंकी (उत्तर प्रदेश), बाराबंकी जिले के सतरिख क्षेत्र में हैदरगढ़ मार्ग पर
भारी बारिश और तेज हवा के चलते सड़क पर गिरे एक पेड़ से टकरा जाने से मोटरसाइकिल सवार
दो युवकों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हैदरगढ़ मार्ग पर स्थित नेवली झील के निकट रविवार रात बारिश और
तेज हवा की वजह से एक पेड़ सड़क पर गिर गया। उन्होंने बताया कि ज़ैदपुर थाना क्षेत्र के अबहीपुर
मजरे तेजवापुर गांव के निवासी बबलू (23) और संत शरण (25) रात करीब नौ बजे मोटरसाइकिल
से अपने घर लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि पेड़ से मोटरसाइकिल टकरा जाने से बबलू और संत शरण की मौके पर ही मौत हो
गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों ने इस हादसे के लिए वन विभाग की
लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यदि समय से पेड़ को हटवा दिया जाता, तो यह
दुर्घटना न होती। प्रभागीय वन अधिकारी रुस्तम परवेज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है
और दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सख्त कारवाई की जायेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *