पुणे, 04 अगस्त । बांध के जलग्रहण क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के कारण मुठा नदी में पानी छोड़े जाने के बाद महाराष्ट्र के पुणे जिले के निचले क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है। जल जमाव से प्रभावित कामशेट इलाके में एक मकान में सात लोगों का परिवार फंस गया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक दल ने उन लोगों को बचाया। खडकवासला बांध से और ज्यादा पानी छोड़े जाने के बाद बालेवाडी, बानेर, औंध, यरवदा, सिंघाद रोड और बोपोडी के निचले इलाके में जल जमाव हो गया है। दमकल के एक अधिकारी ने बताया कि निचले इलाके में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है। सिंचाई विभाग के मुताबिक, चार बांधों-खडकवासला, पनसेट, वर्सागांव और तेमघर के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार बारिश हुई है। सिंचाई विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘सभी चारों बांध अधिकतम भंडारण क्षमता से भरे हुए हैं। इसके कारण मुठा नदी में पानी छोड़ा जा रहा है।’ उन्होंने बताया कि रविवार को दिन में ग्यारह बजे के बाद खडकवासला बांध से करीब 35,574 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जलग्रहण क्षेत्र में बारिश होने के कारण तीन बजे 41,756 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा।