ढाका, बांग्लादेश में डेंगू की चपेट में आकर कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डेंगू की बीमारी का प्रकोप इस बार बहुत अधिक है और हजारों मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिससे अस्पतालों की क्षमता पर असर पड़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की अधिकारी आयशा अख्तर ने बताया कि गत जनवरी से 44 हजार से अधिक लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से गत सोमवार को 2,100 मरीज अस्पताल पहुंचे। उन्होंने एएफपी को बताया कि सोमवार तक डेंगू जनित समस्याओं के कारण 40 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।