नई दिल्ली । प्रियम गर्ग बांग्लादेश के खिलाफ रायपुर में 19 सितंबर से शुरू होने वाली घरेलू श्रृंखला में भारत की अंडर-23 टीम की अगुवाई करेंगे। श्रृंखला के सभी पांचों मैच रायपुर में खेले जाएंगे। गर्ग हाल में ब्रिटेन में खेली गयी युवा वनडे श्रृंखला में भारत अंडर-19 टीम के कप्तान भी थे। यशस्वी जायसवाल भी उस टीम का हिस्सा थे। टीम में अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार भी शामिल हैं जो आईपीएल 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे। चयनकर्ताओं ने ब्रिटेन में अंडर-19 श्रृंखला और सीके नायडू ट्राफी के प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया। टीम इस प्रकार है : प्रियम गर्ग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, माधव कौशिक, बीआर शरथ (विकेट-कीपर), समर्थ व्यास, आर्यन जुयाल (विकेट-कीपर), ऋतिक रॉय चौधरी, कुमार सूरज, अतीत सेठ, शुभांग हेगड़े, रितिक शौकीन, धरूशंत सोनी, अर्शदीप सिंह, कार्तिक त्यागी, हरप्रीत बरार।