Nuwan-Kulasekara

ढाका । 37 वर्षीय कुलासेकरा ने अपने इंटरनेशनल करियर में 300 से अधिक विकेट लिए। श्रीलंका और बांग्‍लादेश की टीमें बुधवार को सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे में आमने-सामने होंगी। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने इस मैच को कुलासेकरा के नाम समर्पित किया है।

एसएलसी ने इस मैच को देखने के लिए इस श्रीलंकाई गेंदबाज को आमंत्रित किया है। आर प्रेमदासा स्‍टेडियम में खेले जाने वाले इस मुका‍बले के बाद कुलासेकरा को सम्‍मानित किया गया जाएगा। एसएलसी ने बयान जारी कर ये बात कही है।

हाल में लसिथ मलिंगा ने भी वनडे से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। कुलासेकरा 21 टेस्‍ट, 184 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले हैं। श्रीलंका का ये पूर्व पेसर 2007 और 2011 विश्‍व कप टीम का हिस्‍सा रहा है। दोनों मौकों पर श्रीलंकाई टीम फाइनल में हार गई थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *