बलिया, उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में सड़क दुर्घटना में कार्तिक पूर्णिमा
स्नान करने जा रहे एक युवक की मौत हो गई और अन्य एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस
सूत्रों के अनुसार जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर लिलकर निवासी रितेश (27) अपने दोस्त
अभिषेक (28) निवासी सिवान कला के साथ मंगलवार सुबह कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने
दोपहिया वाहन से बलिया जा रहा था। तभी उसका वाहन असंतुलित होकर क्षेत्र के सिवान कला (नेमा
के टोला, कोल्डस्टोरेज के पास) स्थित पुलिया से टकरा गया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने रितेश को
मृत घोषित कर दिया। वहीं अभिषेक की हालत गंभीर होने की वजह से उसे बेहतर इलाज के लिए
जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज
दिया है।