फरीदाबाद, 30 जुलाई। जननायक जनता पार्टी के बडखल हल्का प्रधान जगजीत सिंह वालिया की मौजूदगी में सैकड़ो युवाओं ने जजपा का दामन थाम लिया। इस मौके पर बडखल के वरिष्ठ उपप्रधान करन गेरा व उपप्रधान रमनदीप सिंह मौजूद थे। इस अवसर पर जगजीत सिंह वालिया ने जजपा में शामिल होने वाले युवाओं को माला पहनाई और पार्टी का पटका पहनाकर और झण्डा देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर जगजीत सिंह वालिया ने कहा कि हर किसी ने युवाओं को ठगा है चाहे वो कांग्रेस हो या भाजपा। उन्होंने कहा कि युवाओं में तकदीर बदलने का मादा है क्योकि युवा वो ताकत है जो हवा का रूख भी बदल सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में युवा शिक्षित होने के बावजूद दर दर की ठोकरें खा रहे है। उन्होंने कहा कि जेजेपी ही ऐसी पार्टी है जिसमें युवाओं को मान सम्मान दिया जाएगा और उनके अधिकार सुरक्षित होगें। वालिया ने कहा कि पूर्व उप प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा ताऊ देवीलाल जी के सपनों की पार्टी है जजपा। उन्होंने कहा कि कहा कि युवा सांसद दुष्यंत चौटाला की जजपा पार्टी हरियाणा में नई सूर्य की किरण लेकर आई है जो सभी तबकों के विकास और खुशहाली के लिए काम करेगी। इस मौके पर जेजेपी में शामिल होने वाले युवाओं ने कहा कि हम पार्टी में पूरी निष्ठा औद ईमानदारी से काम करेगें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवाओं को इस पार्टी से जोडक़र युवा सांसद दुष्यंत चौटाला को मजबूती प्रदान करेगें।