नई दिल्ली । बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने 30 जून, 2019 को समाप्त पहली तिमाही में 65.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13.70 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा दिखाया है। कंपनी ने एक साल पहले अप्रैल-जून की तिमाही में 40.14 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने बीएसई को दी गई नियामकीय सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय 14.10 प्रतिशत बढ़कर 1,300.69 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही में 1,139.93 करोड़ रुपये थी। बजाज इलेक्ट्रिकल्स का कुल खर्च 17.17 प्रतिशत बढ़कर 1,294.61 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 1,104.88 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन अवधि में उपभोक्ता उत्पाद खंड का राजस्व 31.73 प्रतिशत बढ़कर 786.27 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल जून तिमाही में 596.86 करोड़ रुपये से था। बजाज इलेक्ट्रिकल्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शेखर बजाज ने कहा, ‘‘पूरे भारत भर में दो लाख से अधिक खुदरा दुकानों के माध्यम से बेचे जाने वाले उपभोक्ता उत्पाद के खंड ने, रेंज और रीच कार्यक्रम (आरआरईपी) के कारण, शानदार प्रदर्शन किया है।’’ इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) खंड का राजस्व 5.27 प्रतिशत घटकर 514.32 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले यह 542.96 करोड़ रुपये था।