पेरिस, 04 अगस्त । पश्चिमी फ्रांस के नानतेस शहर में शनिवार को पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान करीब 34 लोगों को हिरासत में लिया गया है। स्थानीय प्रशासन ने इसकी सूचना दी।
प्रांत के लॉयर-अटलांटिक विभाग ने ट्वीट कर कहा कि नानतेस शहर में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान 34 लोगों को हिरासत में लिया गया है। विभाग ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधिकारी पर हमला किया जिसमें वह घायल हो गया। इस हमले के आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार शहर में 1700 लोग इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए जिनमें से कुछ लोग ‘सभी के लिए न्याय’ का बैनर लिए हुए दिखाई दिए हैं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया।