नई दिल्ली । फ्यूचर इंटरप्राइजेज लिमिटेड का घाटा चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में कम होकर 8.59 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी ने बीएसई को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसे 16.80 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालांकि, इस दौरान कंपनी की आय 1,353.31 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,424 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। कंपनी का कुल खर्च भी एक साल पहले की इसी अवधि के 1,388.15 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,440.93 करोड़ रुपये हो गया।