मनीला, 27 जुलाई । फिलीपींस के लुजोन द्वीप के बाटनेस के द्वीपसमूह में शनिवार को कम अंतराल पर आये दो भूकंपों में पांच लोगों की मौत हो गयी और 12 लोग घायल हो गये है। बाटनेस के गवर्नर मारिलो कायको ने स्थानीय मीडिया को बताया कि स्थानीय समयानुसार 4:16 बजे आये 5.4 तीव्रता वाले पहले भूकंप से पांच लोेगों की मौत हो गयी और 12 लोग घायल हो गये है। उन्होंने कहा कि भूकंप से एक ऐतिहासिक चर्च और घर क्षतिग्रस्त हो गये है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गयी और भूकंप का केन्द्र इटबायट शहर 12 किमी उत्तर पूर्व 12 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सेस्मोलॉजी (फिवोल्क्स) ने कहा कि स्थानीय समानुसार 7:38 बजे दूसरा भूकंप महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गयी। भूकंप का केन्द्र इटबायट से उत्तर-पश्चिम में 19 किमी दूर 43 किमी की गहराई में स्थित था।
फिवोलकस के निदेशक रेनाटो सॉलिडम ने एक स्थानीय रेडियो स्टेशन को बताया कि इन भूकंपों से घरों और इमारतों को मामूली नुकसान की संभावना व्यक्त की है। संस्थान के अनुसार बास्को और सबतांग शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।