नई दिल्ली । को-वर्किंग स्पेस चलाने वाली कंपनी प्लस ऑफिसेज ने शनिवार को कहा कि उसने गुरुग्राम में दो केंद्र शुरू करने के लिये 20 लाख डॉलर का निवेश किया है। कंपनी ने कहा कि उसकी योजना विस्तार के लिये एक करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाने की है। कंपनी ने 2018 में परिचालन शुरू किया। उसने गुरुग्राम में दो केंद्र की शुरुआत की जिनकी क्षमता करीब 2,800 सीटों की है। कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी रवि किकान ने कहा, ‘‘हमने एंजल निवेशकों की मदद से इन दो केंद्रों को शुरू करने के लिये 20 लाख डॉलर का निवेश किया है।’’ विस्तार के बारे में उन्होंने कहा कि कंपनी मांग को देखते हुए टिअर दो और तीन शहरों में नये केंद्र शुरू करने के मौके देख रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी विस्तार योजना के लिये 50 से 100 लाख डॉलर की पूंजी जुटाने की प्रक्रिया में हैं।’’