लंदन, 27 जुलाई । ब्रिटेन की पहली भारतीय मूल की गृहमंत्री प्रीति पटेल ने पुलिसकर्मियों की नियुक्ति के साथ अपना कामकाज शुरू किया। 20 हजार अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों की भर्ती के वादे को पूरा करने के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के संकल्प को पूरा करने की दिशा में कदम उठाया। जॉनसन ने इसी हफ्ते की शुरुआत में डाउनिंग स्ट्रीट में अपने पहले भाषण में यह मुख्य वादा किया था।
उन्होंने उसके कुछ घंटे बाद पटेल को गृह मंत्रालय का जिम्मा सौंपा था। उन्होंने डाउनिंग स्ट्रीट में शुक्रवार को कहा, ‘जैसा कि मैंने डाउनिंग स्ट्रीट की सीढ़ियों पर इस हफ्ते कहा था, मेरा काम अपनी सड़कों को सुरक्षित बनाना है।’ उन्होंने कहा, ‘लोग अपने आसपास को सुरक्षित देखना चाहते हैं, लोगों की सुरक्षा चाहते हैं और अपराधों में कमी चाहते हैं। मैंने 20,000 अतिरिक्त अधिकारियों की भर्ती का वादा किया था और भर्ती अब सही मायने में शुरू होगी।’
नए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह चाहते हैं कि भर्ती प्रक्रिया अगले 3 सालों में पूरा होगी और पटेल प्रक्रिया पर निगरानी करने के लिए नये राष्ट्रीय पुलिसिंग बोर्ड की अध्यक्षता करेंगी। गृह मंत्रालय की नयी मंत्री ने कहा, ‘हमने गंभीर हिंसा में जो वृद्धि देखी है, वह वाकई चिंताजनक है। 20,000 अतिरिक्त अधिकारियों की भर्ती से स्पष्ट संदेश जाएगा कि हम पुलिस को संसाधन देने के लिए कटिबद्ध है क्योंकि यह अपराध से निपटने के लिए जरूरी है।’