अनूूूपशहर(अनुराग अग्रवाल): मंगलवार की रात्रि 8 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशानुसार संपूर्ण भारत में लॉक डाउन करने के निर्देश दिए गए उपरोक्त निर्देशों का पालन कराने हेतु पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। गुरुवार को एसपीआरए हरेंद्र सिंह ने अनूपशहर में लॉक डाउन की स्थिति का निरीक्षण किया और एसडीएम पदम सिंह पुलिस उपाधीक्षक अतुल कुमार चौबे तथा कोतवाली प्रभारी मिथिलेश कुमार उपाध्याय के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपीआरए हरेंद्र सिंह ने एसपीएन न्यूज़ के माध्यम से अनूपशहर में लॉक डाउन तथा प्रशासन द्वारा कराई गई व्यवस्थाओं की सराहना की। एसडीएम पदम सिंह ने एसपीएन न्यूज़ के माध्यम से जनता को बिल्कुल भी परेशान ना होने की बात कहते हुए कहा कि लोग घरों से ना निकले और प्रधानमंत्री जी के निर्देशों का पालन करते हुए घातक कोरोना वायरस को हराएं। पुलिस उपाधीक्षक अतुल कुमार चौबे ने एसपी न्यूज़ के माध्यम से नगर वासियों को सोशल डिस्टेंस तथा साफ सफाई रखने के साथ-साथ बिल्कुल भी घर से बाहर ना निकलने को कहा और बताया कि प्रशासन द्वारा नगर में घरेलू सामानों की को पहुंचाने हेतु होम डिलीवरी की व्यवस्था जारी कर दी गई है।
