prabhas and shraddha

मुंबई, 11 अगस्त । अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, जो आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘साहो’ में प्रमुख महिला का किरदार निभा रही हैं, उनका कहना है कि उनके सह-कलाकार प्रभास बहुत बड़े स्टार हैं, लेकिन उनके पास एक बहुत ही अच्छा दिल भी है। श्रद्धा ने कहा, “प्रभास एक बड़े सुपरस्टार हैं, लेकिन उनके पास बहुत ही अच्छा दिल भी है। मैं और मेरी टीम इससे बेहद प्रभावित हुए। हमनें ढेर सारी मस्ती की।”

श्रद्धा ने हैदराबाद में शूटिंग के अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा, “मैं शब्दों में अपने अनुभव को बयां नहीं कर सकती। दरअसल, पूरी टीम ने मेरा स्वागत परिवार के एक सदस्य की तरह किया। इस फिल्म की शूटिंग हमने दो साल में पूरी की।” अभिनेत्री ने आगे कहा, “इन दो वर्षों में, हैदराबाद वास्तव में मेरा दूसरा घर बन गया है। उनसे मिलने वाले प्यार की वजह से मैं वहां बार-बार जाना पसंद करूंगी।”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *