लास काबोस (मैक्सिको) । प्रजनेश गुणेश्वरन एटीपी लास काबोस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में दुनिया के 28वें नंबर के खिलाड़ी टेलर फ्रिट्स से हारकर बाहर हो गए। विश्व रैकिंग में 90वें स्थान पर काबिज प्रग्नेश को अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी ने 4.6, 6.3, 6.2 से हराया। प्रग्नेश को यहां से 20 अंक मिले जिससे वह रैंकिंग में दो पायदान ऊपर आ जायेंगे। इसके अलावा 12,825 डालर ईनामी राशि भी उन्होंने जीती। इस बीच दिविज शरण और जोनाथन एलरिच ने चौथी वरीयता प्राप्त बेन मैकलाचलान और जान पैट्रिक स्मिथ की जोड़ी को 7 . 5, 6 . 1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वाशिंगटन में एटीपी 500 सिटी ओपन में लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना अपने अपने जोड़ीदारों के साथ हार गए। पेस और जैक सोक को आस्ट्रेलिया के एलेक्स डे मिनाउर और जान पीयर्स ने 7.5, 6.2 से हराया। वहीं बोपन्ना और बेनोइत पेयरे की जोड़ी को मैथ्यू एबडेन और निकोलस मुनरो ने 2.6, 6.3, 10.7 से शिकस्त दी।