नई दिल्ली । पेट्रोल की कीमतों में राहत का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा. महीने के तीसरे दिन पेट्रोल की कीमतों में सात पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है, जबकि डीजल का दाम आज भी स्थिर रखा गया. आईओसीएल के मुताबिक आज यानी शनिवार को चेन्नई को छोड़कर देश के तीनों बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत सात पैसे प्रति लीटर कम हुई, जबकि चेन्नई में पेट्रोल के दामों में आठ पैसे की कटौती की गई. इसके तहत एक लीटर पेट्रोल दिल्ली में 72.62 रुपये, कोलकाता में 75.30 रुपये, मुंबई में 78.27 रुपये और चेन्नई में 75.44 रुपये में बिक रहा है. वहीं डीजल के दाम में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. चारों महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल पिछले दिन की तरह क्रमश: 66 रुपये, 68.19 रुपये, 69.17 रुपये और 69.71 रुपये में मिल रहा है.
जानकारों की मानें तो ट्रेड वॉर और फेड रिजर्व की घोषणा के बाद से संभावना बन रही है कि आने वाले दिनों में इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम कम होंगे या फिर स्थिर रहेंगे. जिसकी वजह से स्थानीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमत में ज्यादा असर देखने को नहीं मिलेगा.