indian criketer

मुंबई, 30 जुलाई । पूर्व भारतीय बल्लेबाज और आंध्र प्रदेश के कप्तान वेणुगोपाल राव ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। आंध्र प्रदेश क्रिकेट संघ ने बयान में कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश रणजी टीम के पूर्व कप्तान तथा भारत की तरफ से 16 वनडे और आईपीएल में 65 मैच खेलने वाले वाई वेणुगोपाल राव ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है। ’’ विशाखापट्टनम के 37 वर्षीय खिलाड़ी ने भारत की तरफ से वनडे में जो 11 पारियां खेली उनमें उन्होंने 218 रन बनाये जिसमें एक अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 30 जुलाई 2005 को डाम्बुला में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। राव ने अपना आखिरी वनडे 23 मई 2006 को वेस्टइंडीज के खिलाफ बासेटेर में खेला था। राव ने 121 प्रथम श्रेणी मैचों में 7081 रन बनाये जिसमें 17 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल में वह 2008 से 2014 तक डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेले।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *