हांगझोऊ, 11 अगस्त। चीन के झेजियांग प्रांत में आए भीषण तूफान के कारण 28 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लापता हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को बताया कि तूफान ‘लेकिमा’ पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत में शनिवार को तट से टकराया जिसके बाद से ही क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है।
प्रांतीय बाढ़ नियंत्रण मुख्यालय के मुताबिक तूफान के कारण करीब 10 लाख 80 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और इसके कारण झेजियांग प्रांत में लगभग 50 लाख प्रभावित हुए हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक तूफान लेकिमा के कारण भारी बारिश हो रही है और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। योंगजिया काउंटी में भारी बारिश हो रही है जिसके कारण हुए भूस्खलन ने नदियों का रास्ता बंद कर दिया है। तूफान के आज शांडोंग प्रांत के पूर्वी तट से टकराने के आसार हैं।