pundicherry CM

पुडुचेरी । पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने विधानसभा में बुधवार को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 8,425 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इसमें किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं है। हालांकि, बजट पेश किए जाने के दौरान विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। मुख्यमंत्री ने जैसे बजट पेश करना शुरू किया, विपक्षी दलों अन्नाद्रमुक, एआईएनआरसी तथा भाजपा के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी सदस्य सरकार के 2016 में सत्ता में आने के बाद से पूर्ण बजट पेश करने में विफल रहने का विरोध कर रहे थे। अन्नाद्रमुक नेता ए एनबलागन की अगुवाई में विपक्षी सदस्य आसन के पास आ गये। विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें बाहर निकालने का निर्देश दिया। दिन का सत्र समाप्त होने तक विपक्षी सदस्य सदन में वापस नहीं आए। नारायणसामी ने कहा कि 8,425 करोड़ रुपये के बजट में, सरकार खुद 5,435 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाएगी। वहीं केंद्र सरकार केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं के तहत 1,890 करोड़ रुपये का आवंटन करेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार बाजार से 1,100 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *