मुंबई, 30 जुलाई। प्रो कबड्डी 2019 के 17वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने पुनेरी पलटन को 43-23 से शिकस्त देते हुए इस सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की और अंक तालिका में बंगाल वॉरियर्स अब 11 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं, तो दूसरी तरफ पुनेरी पलटन की यह लगातार तीसरी हार है और उन्हें अभी भी अपने पहले अंक का इंतजार है।

बंगाल की जीत में उनके कप्तान मनिंदर सिंह (14) का अहम योगदान रहा, उन्होंने बेहतरीन सुपर 10 लगाया, तो डिफेंस में रिंकु नरवाल ने भी हाई 5 लगाया। नबीबक्श (8) ने भी रेडिंग में अपने कप्तान का अच्छा साथ दिया। पुनेरी पलटन के लिए सिर्फ पंकज ने ही कुछ हद तक प्रभावित किया।

पहले हाफ के बाद बंगाल वॉरियर्स ने 18-9 से बढ़त बनाई। शुरुआत से ही बंगाल की टीम ने पुणे के ऊपर दबाव बनाया और मैच के 8वें मिनट में पुनेरी पलटन को पहली बार ऑलआउट किया। बंगाल के लिए पहले हाफ में स्टार उनके कप्तान मनिंदर सिंह रहे, जिन्होंने दो शानदार सुपर रेड की और टीम की बढ़त को बरकरार रखा। उनके अलावा नबीबक्श ने भी उनका अच्छा साथ दिया। दूसरी तरफ एक बार फिर पुणे के रेडर्स बुरी तरह से फ्लॉप रहे।

दूसरे हाफ में भी बंगाल वॉरियर्स का दबदाब देखने को मिला और मैच के 23वें मिनट में दूसरी बार पुनेरी पलटन को ऑलआउट किया और अपनी बढ़त को काफी मजबूत किया। बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह ने दूसरे हाफ में जल्द ही अपना सुपर 10 पूरा किया। इसके बाद कुछ ही मिनटों में नबीबक्श ने अपनी रेड में कोर्ट में पुणे के बचे हुए तीनों खिलाड़ियों को आउट करके मैच में तीसरी बार ऑलआउट किया। अंत में बंगाल वॉरियर्स ने आसानी से इस मैच में जीत दर्ज की और पुनेरी पलटन का निराशाजनक प्रदर्शन जारी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *